अमेरिका में मुस्लिम महिला पर नस्ली हमला, लात मारकर बोला शख्स, ‘अब यहां ट्रंप है’

0
अमेरिका
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका में एक मुस्लिम महिला के साथ नस्ली हमले का मामला सामने आया है। हिजाब पहनकर एयरलाइन में काम कर रही एक महिला कर्मचारी को एक शख्स ने लात मारी और उससे बदजुबानी भी की। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने महिला से कहा, ‘अब यहां ट्रंप हैं…वह तुम लोगों से छुटकारा दिला देंगे।’

 

 

क्वींस डिस्ट्रिक अटॉर्नी रिचर्ड ए ब्राउन ने कहा कि डेल्टा एयरलाइन की कर्मचारी राबिया खान बुधवार को जॉन एफ केनडी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा स्काई लाउंज में अपने दफ्तर में बैठी थीं, तभी कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए वेट कर रहे वुस्टर निवासी 57 साल के रॉबिन रोड्स ने राबिया के पास पहुंचकर उसके साथ यह व्यवहार किया।
न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक अभियोजकों ने बताया कि रोड्स ने महिला कर्मचारी से पूछा, “क्या तुम सो रही हो? क्या तुम प्रार्थना कर रही हो? तुम क्या कर रही हो” इसके बाद रोड्स ने महिला कर्मचारी के दफ्तर के दरवाजे पर खींचकर मुक्का मारा जो महिला कर्मचारी की कुर्सी के पीछे लगा। इस पर राबिया खान ने रोड्स से पूछा कि उसने किया क्या है? रोड्स ने जवाब दिया, “तुमने कुछ नहीं किया पर मैं तुम्हें लात मारने जा रहा हूं।” उन्होंने बताया कि इसके बाद रोड्स ने राबिया के दाहिने पैर पर लात मारी और जब राबिया ने वहां से निकलने की कोशिश की तो उसने लात मारकर दरवाजा बंद कर दिया। रोड्स ने महिला का बाहर निकलने का रास्ता भी बंद कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय इमिग्रेंट को अमेरिका में 9 साल की जेल, फ्रोड स्कीम से कमाए 170 करोड़ रूपये

क्लिक कर पढ़ें बाकी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse