अमेरिका में मुस्लिम महिला पर नस्ली हमला, लात मारकर बोला शख्स, ‘अब यहां ट्रंप है’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अभियोजन ने कहा कि इसके बाद भी रोड्स ने महिला का पीछा नहीं छोड़ा, वह उसके पास गया और घुटनों के बल बैठकर मुस्लिमों की तरह प्रार्थना की नकल करने लगा। इसके बाद वो कथित तौर पर चिल्लाने लगा, “इस्लाम, ISIS, अब यहां डॉनल्ड ट्रंप हैं। वह तुम सबसे छुटकारा दिला देंगे।” गिरफ्तारी के बाद रोड्स ने पुलिस से कहा, “मुझे लगता है असभ्य आचरण की वजह से मैं जेल जा रहा हूं। मैं बता नहीं सकता कि वह महिला थी या पुरुष, क्योंकि मेरी तरफ उसकी पीठ थी और उन्होंने अपने सिर पर कुछ ढक रखा था।”

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा- राष्‍ट्रपति बना तो नौकरियों को भारत व चीन जाने से रोकूंगा, फिर भी गई तो लगाऊंगा टैक्‍स
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse