युद्ध की आशंका: भारतीय सीमा के पास चीनी सेना ने शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारत-पाक सीमा पर भारी तनाव के बीच चीनी सेना ने अशांत शिनजियांग क्षेत्र में बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है। कश्मीर क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा की निगरानी करने वाले कमान के पुनर्गठन के बाद यह पहला सैन्य अभ्यास है।

यह इलाका भारत और पाकिस्तान समेत कई दूसरे देशों की सीमा से सटा हुआ है। पीएलए की पश्चिमी कमान द्वारा किए जा रहे इस सैन्य अभ्यास में करीब चीन के 10,000 से ज्यादा सैनिक हिस्सा ले रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  चीनी सेना ने उत्तराखंड घुसपैठ पर कहा, खबर की सच्चाई का पता करेंगे

चीन के सरकारी अखबार पीपल्स डेली के मुताबिक, इस अभ्यास में खुद को छुपाना, खुफिया जानकारी इकट्ठा करना, दुश्मन के बारे में जानकारी जुटाना और जवाबी हमला करने के तरीकों पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रह्मोस मिसाइल की तैनाती से डरा ड्रैगन, चीनी सेना ने दे डाली यह धमकी, जानें डर की वजह

हालांकि अखबार में इस सैन्य अभ्यास की निश्चित जगह की जानकारी नहीं बताई गई है। लेकिन जानकारों का कहना है कि इस अभ्यास का मुख्य ध्यान भारत पर ही है, क्योंकि इस इलाके में चीन का सीमा विवाद सिर्फ भारत के साथ ही है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रह्मोस की तैनाती पर चीन ने दी थी चेतावनी, अब भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

इस सैन्य अभ्यास में सात पहाड़ियों को शामिल किया गया है और यह इलाका समुद्र तल से 4,000 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है। चीन द्वारा यह सैन्य अभ्यास ऐसे समय किया जा रहा है, जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाक सीमा पर भारी तनाव का माहौल है।