चीन के शियामेन में जारी ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘डायलॉग ऑफ इमर्जिंग मार्केट्स ऐंड डिवेलपिंग कंट्रीज’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के आर्थिक विकास के लिए सबका साथ, सबका विकास जरूरी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उभरते देशों के बीच सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए अगला एक दशक बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। उन्होंने कहा कि हमें अलगे दशक को स्वर्णिम बनाने के प्रयासों में जुटना होगा।
































































