देश के बड़े उद्योगपति हिंदुजा ब्रदर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ है। उन्हों ने कहा कि पीएम मोदी के पास नए विचार और उपाय हैं, उन्होंने ‘शानदार काम’ किया है। इकॉनमिक टाइम्स से बातचीत में हिंदुजा ब्रदर्स ने कहा, ”जब हम विदेशों में बताते हैं कि हम भारतीय हैं, तो गर्व महसूस होता है। और मोदी जी आज दुनिया के सबसे अच्छे प्रधानमंत्रियों में से एक गिने जा सकते हैं, वह शानदार काम कर रहे हैं।” हिंदुजा ब्रदर्स ने पीएम को सलाह देते हुए कहा, ”इकलौती सलाह यही होगी कि उनकी टीम भी उसी रफ्तार से काम करे, मोदी जो चाहते हैं, उससे भी तेज। क्योंकि उनका (मोदी) विजन देश के लिए बहुत अच्छा् है।” हिंदुजा बंधुओं ने पीएम मोदी के विदेशों से रिश्ते मजबूत करने की पहल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ”उनके (पीएम मोदी) पास नए आइडिया हैं, नए विचार हैं, वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों तक पहुंचे हैं, उन्होंने बेहतरीन रिश्ते, बनाएं हैं, अब बाकी सब निजी क्षेत्र पर हैं। हमें कुछ वक्त् के लिए इंतजार करना होगा कि चीजें कैसे बदलती हैं।” हिंदुजा बंधुओं ने अर्थव्यवस्था के बारे में बात करते हुए कहा कि ”हमें उन नीतियों को लागू करने की जरूरत हैं तो तैयार की जा चुकी हैं और अनिश्चितताओं को खत्म किया चाना चाहिए। आप एक ऐसे देश में हैं, जो निवेश करने के लिए फिलहाल दुनिया की सबसे बेहतरीत जगह है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की हालत धीमी है, 1 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि। अगर आप यूनाइटेड किंगडम जाएं तो वहां ब्रेक्जिट को लेकर अनिश्चितताएं हैं, यूरोपियन यूनियन की हालत खराब है। अगर हम एशिया की तरफ आते हैं, आपको चीन दिखता है, उनकी जीडीपी कैसे गिरती जा रही है।” हिंदुजा बंधुओं ने भारतीय अर्थव्यहस्था के विदेशी निवेश को आकर्षित करने की क्षमता पर विश्वांस जताया है।
इसी महीने, कनाडा की फेयरफैक्स् फायनेंशियल होल्डिंग्सज के संस्थापक और सीईओ प्रेम वत्स् ने भी पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होंनने आशा जताई थी कि मोदी दोबारा चुने जाएंगे। कनाडा के वारेन बफे कहे जाने वाले वत्स् ने कहा था, ”मैंने अपनी एलुअल रिपोर्ट में यह कहा था और हम भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसा इसलिए हैं क्योंसकि हम मोदी को भारत का ली कुआन इयू मानते हैं।” उन्हााेंने कहा था, ”मोदी बड़े मेहनती हैं। उन्हों ने ऊपर से भ्रष्टा चार खत्मक कर दिया है और मुझे लगता है वह आने वाले सालों में कमाल का काम करेंगे। मुझे उम्मी द है कि वह कुछ सालों में बार-बार चुने जाएंगे और उस दौरान भारत बदल जाएगा।”