रिलीज़ हुआ कहानी-2 का ट्रेलर, दमदार अंदाज़ में दिखीं विद्या बालन

0
कहानी 2

विद्या बालन की हिट फिल्म ‘कहानी’ के सिक्वेल ‘कहानी 2:दुर्गा रानी सिंह’ का ट्रेलर फिल्ममकेर्स ने लॉन्च कर दिया है। ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म में रहस्य की कई सारी परते हैं।

इसे भी पढ़िए :  कुर्सी को लेकर हुआ कपिल शर्मा का सिद्धू से झगड़ा

जहां एक तरफ विद्या बालन दुर्गा रानी सिंह नाम की 36 वर्षीय एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो हत्या और किडनैपिंग के मामले में वांटेड हैं। वहीं दूसरी तरफ वो बिदिया नाम की एक ऐसी महिला के रोल में हैं जिसकी मिनी नाम की एक बेटी है। ट्रेलर में विद्या दो अलग-अलग परिस्थितियों में फंसी, अलग- अलग पहचान वाली महिलाओं का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की इन रहस्यों के बारे में जानने के लिए आपको सिनेमा घर जाना होगा। फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

इसे भी पढ़िए :  पदमावती में होगी दीपिका और रणवीर की हैट्रिक, जानिये और कोन सी फिल्में है कतार में

फिल्म में अर्जुन रामपाल भी एक पुलिस ऑफिसर के अहम रोल में नज़र आ रहे हैं।