फिल्म ‘टॉइलट एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन में अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर व्यस्त हैं। अक्षय इस फिल्म का प्रमोशन लंबे समय से कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर अक्षय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिले, क्योंकि यह फिल्म मोदी के अभियान ‘स्वच्छ भारत कैंपेन’ से भी प्रेरित है।
वुमन सेल्फ डिफेन्स से जुड़े एक आयोजन में अक्षय ने जहां महिलाओं को अपना ध्यान खुद रखने को लेकर प्रोत्साहित किया वहीं महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े एक सवाल पर भूमि ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सबसे पहले मर्दों के दिमाग से यह निकलना जरूरी है कि औरतें मर्दों की जागीर हैं।
भूमि ने कहा, ‘मुझे लगता है भारत में चाहे वह मुंबई जैसा बड़ा शहर हो या कोई गांव, सभी जगह महिलाओं की हालत या गांव और शहर की महिलाओं की समस्या एक जैसी ही है। हमें अपने घर के लड़कों को बचपन से ही शिक्षित करना होगा कि औरतें उनकी जागीर नहीं हैं। छोटे शहरों में जो पुरुष प्रधानता वाली सोच है लड़कों में उसे तोड़ने की जरूरत है और यह काम सिर्फ जानकारी और शिक्षा से होगा।’