नए साल के जश्न की रात बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना से पूरा देश गुस्सा है। चारों तरफ से इसकी आलोचना का दौर जारी है। मशहूर अभिनेता आमिर खान और अक्षय कुमार की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अब टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऐसी घटनाओं के खिलाफ मिलकर आवाज उठाने की बात कही है। विराट कोहली ने दो वीडियो ट्वीट करते हुए जनता से इसके खिलाफ खड़े होने की अपील की। गौरतलब है कि इससे पहले जब विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट फैन्स ने अनुष्का को निशाना बनाया था, तब भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को आड़े हाथों लेते हुए इसे महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया था।
विराट ने ऐसी घटनाओं पर तमाशबीन बने रहने वाले लोगों को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, ‘बेंगलुरू में जो हुआ वह वास्तव में बेहद परेशान करने वाला है…. उन लड़कियों के साथ जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है… तमाशबीनों को खुद को पुरुष कहने का अधिकार ही नहीं है। मैं ऐसे लोगों से एक सवाल करना चाहता हूं कि यदि यह घटना उनके किसी फैमिली मेंबर के साथ हो रही हो तो भी क्या वह ऐसे ही तमाशा देखते रहते या तब वे उनकी मदद के लिए आगे बढ़ते?’
अगले पेज पर देखें Video…