J&K: नेशनल कांफ्रेस के विधायक के आवास पर आतंकी हमला

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार(6 जनवरी) को राज्य के विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के एक विधायक के आवास पर आतंकियों ने गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि विधायक के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की ओर से जवाबी कार्रवाई करने पर आतंकी वहां से भाग निकले।

इसे भी पढ़िए :  कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शोपियां में जैनापोरा के चित्रीगाम में विधानसभा के सदस्य शौकत अहमद गनी के आवास पर सुबह साढ़े पांच बजे गोलीबारी की गई।

इसे भी पढ़िए :  मोदी कैबिनेट में जदयू की जल्द हो सकती हैं एंट्री

अधिकारियों के मुताबिक, उस समय अहमद राज्य विधानसभा के जारी बजट सत्र के सिलसिले में जम्मू में थे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों के खिलाफ सेना की बड़ी कार्रवाई, 9 गांवों में तलाशी अभियान जारी