बैंक पर पत्थरबाजी, वजह जान कर हैरान रह जाएंगे

0
बैंक

देवरिया: नोटबंदी के बाद अब तक कैश की किल्लत बनी हुई है। कई इलाके तो ऐसे हैं जहां अभी तक लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे। यूपी के देवरिया में पैसे निकालने गए लोग बैंक में ताला देखकर भड़क गए फिर जमकर हंगामा किया। देवरिया में पंजाब नेशनल बैंक की मझगांव शाखा में जब कल लोगों ने ताला लगा देखा तो वो भड़क उठे। बैंक के बाहर जमकर हंगामा हुआ लोगों ने तोड़फोड़ भी की।लोगों का आरोप है कि नोटबंदी के बाद उन्हें पैसे नहीं मिल पा रहे। भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी थे जो शादी का कार्ड लेकर बैंक पहुंचे थे, लेकिन उन्हें पैसे की जगह सिर्फ निराशा ही हाथ लगी।

इसे भी पढ़िए :  सपा के चुनाव प्रचार का आगाज, मुलायम सिंह ने गाजीपुर से किया चुनावी रैली का शंखनाद

बैंक का कहना है कि आरबीआई से बैंक को पैसे नहीं मिल रहे ऊपर से गुस्साए लोग की पत्थरबाजी के चलते बैंक स्टाफ भी डरा हुआ है। बैंक की 13 ब्रांच में पैसा नहीं है। नोटबंदी के बाद एटीएम से कैश लिमिट ढाई हजार से बढ़ाकर साढे चार हजार कर दी गई है लेकिन देवरिया के ग्रामीण इलाकों में लोगों को ना तो एटीएम और ना ही बैंक से पैसे मिल पा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी ' बहुजन लोकतंत्रिक मंच' बनाया