J&K: नए साल के पहले ही दिन पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। साल बदल गया लेकिन पड़ोसी देश के रवैया में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। जी हां, नए साल के पहले ही दिन रविवार(1 जनवरी) को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के शाहपुर इलाके में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की।

भारतीय सैनिकों ने भी पाकिस्तान की इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। बता दें कि शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने एलओसी पर भारतीय पोस्टों को निशाना बनाकर भारी हथियारों से फायरिंग की थी। सेना की तरफ से इसका भी माकूल जवाब दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  बदमाशों ने महिला को पहले नमस्ते किया और फिर......

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने रविवार सुबह 10 बजे के करीब पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में मोर्टार दागे। इस दौरान आटोमैटिक हथियारों से भारतीय पोस्ट शेर और शक्ति को निशाना बनाया। बीएसएफ के जवानों के पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दिया।

इसे भी पढ़िए :  J&K: भारतीय सुरक्षा बलों ने पुंछ में आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़

वहीं दोनों देशों के बीच गोलाबारी फिर शुरू होने से सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों में फिर दहशत में आ गए हैं। पाकिस्तानी सेना बर्फबारी होने से पहले आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने का प्रयास कर रही है। भारतीय सेना की तरफ से सई पोस्टों को अलर्ट कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  वी षणमुगनाथन बने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल