सरकार द्वारा शुरू किए गए भीम ऐप का इस्तेमाल करने वालो के लिए एक नया खुशखबरी, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भीम बड़ा कैशबैक का ऑफर ला सकता है। नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा शुरू किया गया भीम ऐप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस है। पीएम मोदी ने नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर में इसकी शुरुआत की थी।
एनपीसीआई के एमडी और सीईओ एपी होटा ने बताया कि भीम ऐप के इस्तेमाल पर कैश बैक बढ़ाने के प्रस्ताव को इस स्वतंत्रता दिवस से लागू किया जा सकता है। होटा ने बताया, ‘हमने सरकार से बात की है कि हमें भीम के इस्तेमाल पर कैशबैक और बढ़ाना चाहिए ताकि और ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल करने की तरफ प्रेरित हो। इस पर हमे सरकार की सहमती का इंतजार हैं, उम्मीद है कि 15 अगस्त तक हमें इजाजत मिल जाएगी।’ फिलहाल कैशबैक 10 रुपये से 25 रुपये तक है।
































































