अमर सिंह के भाई बोले- जो अपने सगे भाई का न हुआ वो मुलायम का क्या होगा

0
अमर सिंह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश के ‘समाजवादी परिवार’ में झगड़े का मुख्य कारण बताए जा रहे एसपी महासचिव अमर सिंह के खिलाफ उनके छोटे भाई अरविन्द सिंह ने मोर्चा खोलते हुए बुधवार को कहा कि जो व्यक्ति अपने सगे भाई का ना हुआ, वह एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव का अपना कैसे हो सकता है। अरविन्द ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि एसपी में चल रहे बवाल के लिए अमर परोक्ष तौर पर जिम्मेदार हैं।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश को नीतीश की सलाह, परिवार की छाया से बाहर निकलन यूपी के मुख्यमंत्री

अमर को पारिवारिक विवाद कराने में महारत हासिल है। वह अपने परिवार में भी यह कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अमर के कारण ही उनका अपने माता-पिता से मनमुटाव हुआ था। अमर की वजह से ही अमिताभ बच्चन के परिवार में कलह हुई और उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी में विवाद हुआ था। अरविन्द ने कहा कि एसपी मुखिया को अपने वश में करके अमर पहले राज्यसभा पहुंचे और फिर दल के महासचिव बन गए।

इसे भी पढ़िए :  बनारस से पीएम मोदी का रोड शो, देखें LIVE
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse