जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सरगना अब्दुल रहमान मक्की ने एक बार फिर से सार्वजनिक तौर पर भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते हुए जेहाद की अपील की है। लाहौर में सार्वजनकि सभा को संबोधित करते हुए मक्की ने कहा, ‘हम हिंदुस्तान के साथ कोई हल पिछले 70 साल से नहीं निकाल सके। अब जेहाद उस मसले का हल कर रहा है।’
इस दौरान मक्की ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की खुलेआम अपील की। उसने कहा, ‘आज मुजाहिद खून देने के लिए खड़ा है। आजाद ए कश्मीर की तारीख को अंजाम तक पहुंचाने में।’