उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बाहुबलियों पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जेल में बंद 90 से ज्यादा ‘बाहुबलियों’ या ‘गैंगस्टरों’ को उनके गृह जिलों से दूर की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है। योगी सरकार ने यह कदम लोकल क्राइम नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश में उठाया है।
ट्रांसफर किए गए बाहुबलियों में मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी, अतीक अहमद, शेखर तिवारी, मौलाना अनवारुल हक, मुकीम उर्फ काला और आलम सिंह भी शामिल हैं। मुख्तार अंसारी को लखनऊ से बांदा, अतीक अहमद को नैनी से देवरिया, मुन्ना बजरंगी को झांसी से पीलीभीत और शेखर तिवारी को बाराबंकी से महाराजगंज जेल भेजा गया है।
एक तरफ करीब 100 कैदियों को विभिन्न जेलों में स्थानांतरित किया जा रहा है वहीं राज्य के आगरा, वाराणसी और बरेली स्थिति मानसिक अस्पतालों में मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के आधार पर रह रहे विभिन्न विचाराधीन कैदियों की जांच की जा रही है। जिन कैदियों को मानसिक रूप से स्वस्थ पाया जाएगा उन्हें दोबारा जेल भेजा जाएगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबरें