लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और संघ को लपेटा, कहा- असली हिंदूवादी मैं।

0
लालू प्रसाद यादव
फाइल फोटो

राजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और RSS पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए उसे महिला विरोधी बताया है। साथ ही उन्होंने खुद को सच्चा हिंदू बताया है। लालू यादव ने बीजेपी नेताओं की ओर से जय श्रीराम कहे जाने को आधार बनाकर उन्हें महिला विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले राम के नाम के साथ मां सीता का नाम नहीं लेते हैं।

लालू यावद ने ट्वीट में लिखा है, ‘हम सच्चे हिंदू हैं। हिंदू धर्म की शिक्षाओं के अनुसार हम सबों का सम्मान करते हैं, सबों को प्रेम करते हैं, सबको साथ लेकर चलते हैं। गरीब का भला चाहते हैं।’ RJD अध्यक्ष ने अपने अगले ट्वीट मे लिखा, ‘हम ‘सीता-राम,सीता-राम’ करते हैं और BJP जय श्रीराम। BJP/RSS महिला विरोधी है इसलिए ‘माता सीता’ को छोड़ देती है। सीता है तो राम है, राम है तो सीता।’

मालूम हो कि पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार महिलाओं को अपने पक्ष में करने के लिए योजनाएं शुरू कर रही हैं। यूपी चुनाव के दौरान विज्ञापनों में भी बीजेपी ने महिलाओं को केंद्र में रखा था। उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर मुहैया कराने की योजना को भी महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। मुस्लिम महिलाओं का विश्वास पाने के लिए बीजेपी ने तीन तलाक के मुद्दे को खत्म करने की बात कर रही है। इसे देखते हुए लालू यादव ने खुद को महिला समर्थक बताने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़िए :  अब ट्रेनों में कोच के बाहर नहीं लगेंगे रिजर्वेशन चार्ट, जानिए कैसे पता करनी होगी अपनी सीट