राजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और RSS पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए उसे महिला विरोधी बताया है। साथ ही उन्होंने खुद को सच्चा हिंदू बताया है। लालू यादव ने बीजेपी नेताओं की ओर से जय श्रीराम कहे जाने को आधार बनाकर उन्हें महिला विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले राम के नाम के साथ मां सीता का नाम नहीं लेते हैं।
हम सच्चे हिंदू है।हिंदू धर्म की शिक्षाओं अनुसार हम सबों का सम्मान करते है,सबों को प्रेम करते है,सबक़ो साथ लेकर चलते है,ग़रीब का भला चाहते है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 2, 2017
लालू यावद ने ट्वीट में लिखा है, ‘हम सच्चे हिंदू हैं। हिंदू धर्म की शिक्षाओं के अनुसार हम सबों का सम्मान करते हैं, सबों को प्रेम करते हैं, सबको साथ लेकर चलते हैं। गरीब का भला चाहते हैं।’ RJD अध्यक्ष ने अपने अगले ट्वीट मे लिखा, ‘हम ‘सीता-राम,सीता-राम’ करते हैं और BJP जय श्रीराम। BJP/RSS महिला विरोधी है इसलिए ‘माता सीता’ को छोड़ देती है। सीता है तो राम है, राम है तो सीता।’
हम “सीता-राम,सीता-राम” करते है और BJP जय श्रीराम।BJP/RSS महिला विरोधी है इसलिए “माता सीता” को छोड़ देती है।सीता है तो राम है,राम है तो सीता
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 2, 2017
मालूम हो कि पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार महिलाओं को अपने पक्ष में करने के लिए योजनाएं शुरू कर रही हैं। यूपी चुनाव के दौरान विज्ञापनों में भी बीजेपी ने महिलाओं को केंद्र में रखा था। उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर मुहैया कराने की योजना को भी महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। मुस्लिम महिलाओं का विश्वास पाने के लिए बीजेपी ने तीन तलाक के मुद्दे को खत्म करने की बात कर रही है। इसे देखते हुए लालू यादव ने खुद को महिला समर्थक बताने की कोशिश की है।