बदले की आग में पाकिस्तान ने मारे हमारे जवान, पाक आर्मी चीफ बाजवा ने दिया था ये ‘खूनी आदेश’

0
पाकिस्तान

सोमवार यानि एक मई को जम्मू-कश्मीर LoC पर पाकिस्तान की तरफ से हुए हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए।सबसे शर्मनाक बात ये है कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना ने जवानों के शवों के साथ बर्बरता की और हैवानियत की हदों को लांघते हुए, शहीदों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। हमले के बाद से ही सवाल खड़ा हो रहा था कि आखिर पाकिस्तान ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम क्यों दिया। तो अब इस सवाल से पर्दा उठ चुका है। इस खुलासे से पाकिस्तान की घटिया सोच एक बार फिर सबके सामने उजागर हो चुकी है।

माना जा रहा है कि भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद उनके शव को क्षत-विक्षत कर देने का बर्बर आदेश सीधे पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने दिए थे।  बाजवा 30 अप्रैल को पाकिस्तानी की हाजी पीर सैन्य चौकी के दौरे पर थे। भारतीय खुफिया एजेंसियों और सेना के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बाजवा ने इस दौरे के दौरान ही भारतीय सैनिकों के संग बर्बरता दिखाने का आदेश दिया था। सूत्रों के अनुसार स्थानीय पाक कमांडरों को 17 अप्रैल को भारतीय गोलाबारी में मारे गए सात से 10 पाकिस्तानी सैनिकों का बदला लेने के लिए जवाबी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  पार्किंग के लिए जगह नहीं है तो अब नहीं खरीद पाएंगे कार

जनसत्ता की खबरों के मुतबिकपाकिस्तानी एक्स कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नदीम रजा ने इस जवाबी कार्रवाई के बाद एलओसी पर तनाव बढ़ने के प्रति आगाह किया था। रजा पाकिस्तानी सेना के कश्मीर मामलों के प्रमुख हैं। मुरी स्थित पाकिस्तानी 12 इनफैंट्री डिविजन के प्रमुख मेजर जनरल अजहर अब्बास भी जवाबी कार्रवाई को लेकर आशंकित थे। एलओसी के निकट स्थित इस डिविजन को ही गोलीबारी का शिकार होना पड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में अशांति के मुद्दे पर चुप्पी के लिए कांग्रेस ने मोदी पर हमला बोला

एक भारतीय खुफिया अधिकारी ने बताया, “उरी हमले के बाद एलओसी पार कर की गई कार्रवाई के बाद से ही सीमा पर स्थिति पूरी तरह शांत नहीं हुई है। ये झड़पें पाकिस्तान को भारी पड़ रही हैं।  हमें लगता है कि पाक अब ये दिखाना चाहता है कि वो तनाव बढ़ाने का जोखिम लेना चाहता है जबकि एओसी पर उसकी स्थिति कमजोर है।” जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर दो लाख से सवा दो लाख के भारतीय सैनिक तैनात हैं। वहीं पाकिस्तानी सेना के एक लाख से सवा एक लाख तक सैनिक एलओसी पर तैनात हैं। इस मामले में भारत पाकिस्तान से काफी मजबूत है।

इसे भी पढ़िए :  डा. बाबा साहेब अंबेडकर की 125वीं जयंती आज, संसद भवन में दी गई श्रद्धांजलि

जनरल बाजवा ने उरी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा के निकट पाकिस्तानी चौकियों का दौरा किया था। कश्मीर बाजवा की प्राथमिकता सूची में काफी ऊपर है। मार्च में बाजवा ने केल सेक्टर स्थित पाक चौकियों का दौरा किया था। वहीं पिछले साल दिसंबर और इस साल फरवरी में उन्होंने भीमबर सेक्टर में गोलाबारी से प्रभावित पाक चौकियों का दौरा किया था।

खबर जनसत्ता के सौजन्य से