दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर ‘कुंभकरण’ की तरह सो रहे थे मोदी: मायावती

0

दिल्ली
बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वयंभू गौरक्षकों की निंदा करने में देर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह पिछले दो वषरें से ‘‘कुंभकरण की तरह सो रहे थे’’ और उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले दलित मतदाताओं को लुभाने के लिए ये बयान दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने भाजपा पर किया पलटवार, कही: मेरा नहीं पीएम साहब के आंखों का नूर उतर गया है

मायावती ने कहा, ‘‘मोदी पिछले दो वषरें से चुप थे। वह ‘कुंभकरण’ की तरह सोते रहे थे। अब वह इसलिए जाग गए हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह जानते थे कि उन्हें एक भी दलित वोट नहीं मिलेगा। उन्होंने दलितों के मत हासिल करने के लिए ये बयान दिए।’’ मायावती ने ऐसे समय में प्रधानमंत्री की निंदा की है जब मोदी ने दिल्ली एवं तेलंगाना में दो दिनों में दो बार स्वयंभू गौरक्षकों की निंदा की है।

इसे भी पढ़िए :  TERI के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी को बड़ी राहत, विदेश जाने की मिली अनुमति