जीएसटी विधेयक पारित होना देश के लिए एक अच्छा कदम: राहुल

0

दिल्ली
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संवैधानिक संशोधन विधेयक का पारित होना देश के लिए अच्छा कदम है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जीएसटी के क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त करने वाले 122वें संवैधानिक संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह देश के लिए अच्छा कदम है।’’ उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी को लेकर सरकार एवं कांग्रेस के बीच मतभेद कम हुए हैं लेकिन जीएसटी की दर की अधिकतम सीमा 18 प्रतिशत रखने संबंधी मामले को लेकर चिंता है क्योंकि यह मुद्रास्फीति के विषय से जुड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  LOC पर भारत-पाक तनाव के चलते पलायन को मजबूर हैं स्थानीय लोग

गांधी ने कहा, ‘‘हमारे बीच पहले जीएसटी को लेकर तीन बड़े मतभेद थे। हमने इन मतभेदों को दूर करने पर काम किया। एक मामला 18 प्रतिशत की सीमा का है और हमारा मानना है कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण मामला है क्योंकि हमें चिंता है कि कोई सीमा नहीं होने से मुद्रस्फीति बढ़ सकती है। इसलिए अब इस मामले पर दिसंबर में चर्चा होगी।’’ सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में सीजीएसटी एवं आईजीएसटी विधेयक लेकर आएगी ताकि विभिन्न परोक्ष करों को समाहित करने वाली नई कर प्रणाली लागू की जा सके

इसे भी पढ़िए :  मायावती को एक और झटका, अब इस कद्दावर नेता ने छोड़ी पार्टी