आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अक्सर अपने बड़बोले बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उनके बयानों के तीर चले तो राहुल गांधी पर लगते नज़र आए। जब मीडिया ने लालू से सवाल किया कि राहुल शादी क्यों नहीं कर रहे तो लालू ने कहा जोकर है वो सब.. मीडिया में मुद्दा उठा कि बिहार में कांग्रेस सरकार की साझीदार है, फिर क्यों लालू ने राहुल को जोकर कहा। आखिरकार राजनीतिक गलियारों से निकलता हुआ ये मामला लालू यादव तक भी जा पहुंचा। जिसके बाद लालू अपने बयानों पर सफाई देते नज़र आए।
लालू प्रसाद यादव ने अपनी सफाई पेश करने के लिए सोशल साइट फेसबुक को माध्ययम बनाया। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जोकर शब्द का इस्तेमाल राहुल गांधी के लिए नहीं बल्कि कुमार विश्वास के लिए किया गया था। क्योंकि राहुल पर प्रशन पूछे जाने से पहले ही कुमार विश्वास को लेकर प्रश्न किया गया था। और उसके जवाब में उन्होंने उत्तर दिया। अपनी सफाई में जहां लालू ने राहुल गांधी की टोपी कुमार विश्वास के सिर पर पहनाई वहीं उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथ लिया। मीडिया वालों को बेवकूफ और मुर्ख बताते हुए लालू ने ये तक कह दिया कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है।
लालू ने कहा, ‘मैंने जोकर शब्द कुमार विश्वास के लिए इस्तेमाल किया था, लेकिन मीडिया ने मेरे जवाब को गलत सवाल से जोड़ दिया.’ लालू प्रसाद ने मीडिया से बातचीत के विवरण के साथ फेसबुक पोस्ट में अपना वीडियो भी शेयर किया है।
अगले स्लाइड में देखिए लालू प्रसाद का फेसबुक पोस्ट और वीडियो – NEXT बटन पर क्लिक करें ।