पनीरसेल्वम और शशिकला मिले राज्यपाल से, दोनों ने सीएम पद के लिए ठोका दावा

0
तमिलनाडु
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: तमिलनाडु में सत्ता के लिए जारी घमासान के बीच आज पनीरसेल्वम और शशिकला दोनों ने राज्यपाल से मिलकर अपना अपना पक्ष रखा। पहले पनीरसेल्वम फिर शशिकला ने राज्यपाल से मुलाकात की।

शशिकला अपने 10 वरिष्‍ठ मंत्रियों के साथ राज्‍यपाल से मिलने पहुंचीं और मुख्‍यमंत्री पद की दावेदारी पेश की। अन्‍नाद्रमुक ने यह जानकारी दी। इससे पहले वी के शशिकला ने जयललिता के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और वहां सीलबंद लिफाफा रखा। समझा जाता है कि वह विधायकों की समर्थन सूची है। इसके बाद वह राज्‍यपाल से मिलने के लिए निकल गईं।

इसे भी पढ़िए :  शशिकला: नहीं लड़ा कोई भी चुनाव, अब संभालेगी सीएम की गद्दी

 

इससे पहले ओ पन्‍नीरसेल्‍वम भी राज्‍यपाल से मुलाकात कर चुके हैं। पन्‍नीरसेल्‍वम और राज्‍यपाल की मुलाकात करीब 15 मिनट चली जिनमें से 5 मिनट तक दोनों की अकेले में बातचीत हुई।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जी जैसे महान नेता ने हमें छत्तीसगढ़ दिया

सूत्रों ने बताया कि पन्‍नीरसेल्‍वम में राज्‍यपाल को एक पिटीशन भी सौंपा जिसमें उन्‍होंने बताया है कि कैसे दबाव में उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देना पड़ा। इससे पहले राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पन्‍नीरसेल्‍वम ने कहा कि ‘जल्‍द ही न्‍याय होगा।’

इसे भी पढ़िए :  हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को छोड़ा, फौजी परिवार से मिलने गए थे अस्पताल
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse