मैदान पर बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदों पर नचाने वाले स्पिनर आर. अश्विन अब राजनीति में भी गुगली डाल रहे हैं। स्टार स्पिनर अश्विन ने अपने ट्विट के जरिए तमिलनाडु में एआईएडीएमके की जनरल सेक्रेटरी शशिकला पर कटाक्ष शब्दों से वार करते हुए कहा की अब तमिलनाडु में जल्द ही 234 नौकरियां आने वाली हैं। अश्विन का इशारा तमिलनाडु विधानसभा पर था, जिसमें 234 सीटें हैं। दरअसल तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों ने रविवार को पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला को विधायक दल का नेता चुन लिया, जिसके बाद उनका राज्य की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।
तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का सोमवार 5 दिसंबर को रात 11.30 बजे निधन हो गया था। इसके बाद शशिकला को पार्टी का महासचिव बनाया गया था। रविवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शशिकला (59) ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा था कि मौजूदा मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने उनसे सरकार का नेतृत्व करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पन्नीरसेल्वम ने ही उनसे पहले एआईएडीएमके प्रमुख बनने का आग्रह किया था।