रियो ओलंपिक: सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-बोपन्ना की जोड़ी, पदक की उम्मीद बढ़ी

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने रियो ओलंपिक के मिक्स्ड डब्ल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने क्वॉर्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे और हेदर वॉटसन की जोड़ी को हराया। सानिया और बोपन्ना की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी को 6-4, 6-4 से मात दी।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर भिड़े सानिया मिर्ज़ा और संजय मांजरेकर, खूब देर तक चली बहस

मिक्स्ड डब्ल्स के इस क्वार्टरफाइनल मैच में सानिया और बोपन्ना की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वे शुरू में 0-2 से पिछड़ रहे थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में भी भारतीय जोड़ी की लय बरकरार रही और उन्होंने यह सेट भी 6-4 से अपने नाम कर मैच को अपनी झोली में कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी कटौती, पेट्रोल 3.77 और डीजल 2.91 रु. प्रति लीटर सस्ता

यह भारतीय जोड़ी अगर ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना अगला मैच भी जीत जाती है तो देश के लिए एक पदक पक्का हो जाएगा। हालांकि अगर किस्मत ने साथ ना भी दिया और वे अगला मैच हार गईं, तब भी इस जोड़ी के पास कांस्य पदक हासिल करने का एक मौका जरूर होगा। देश को अब दोनों खिलाड़ियों से अगले मैच में शानदार खेल दिखाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  पिता देश के लिए हुआ शहीद, बेटियों ने कहा, 'PM मोदी ही अब हमारे पापा हैं'