खेल भारत में टेस्ट सीरीज हारने का असर, एलिस्टर कुक ने छोड़ी इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी By Cobrapost .com - February 6, 2017 0 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी दी है। भारतीय दौरे पर टीम के 4-0 से हार के बाद कुक ने ये फैसला लिया है। इंग्लिश टीम भारत में एक भी टेस्ट नहीं बचा पाई थी। हार के बाद से ही कुक के कप्तानी छोड़ने की चर्चा हो रही थी। इसे भी पढ़िए : मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है, उसके के लिए जान लगा दूंगी: पीवी सिंधु