दिल्ली में होगा तमिलनाडु का फैसला, राज्यपाल ने शशिकला और पन्नीरसेल्वम की रिपोर्ट भेजी केन्द्र के पास

0
तमिलनाडु
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तमिलनाडु में मुख्यमंत्री शशिकला बनेंगी या फिर पन्नीरसेल्वम ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे ? अभी भी ये सवाल बना हुआ है। राज्यपाल ने दोनों नेताओं से मुलाकात की है और रिपोर्ट केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को भेज दी है। मतलब तमिलनाडु का फैसला अब दिल्ली में होगा।

इससे पहले देर रात तक अन्नाद्रमुक में जारी सत्ता संघर्ष को लेकर गुरुवार को भी सियासी अनिश्चितता बरकरार रही। पूरे दिन राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलते रहे। सुबह पन्नीरसेल्वम खेमे को पार्टी अध्यक्ष मंडल के प्रमुख ई मधुसूदनन का साथ मिला तो शाम पांच बजे वह राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव से मिले। भेंट के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “अच्छी बातें होंगी, धर्म की जीत होगी।” इसके बाद शशिकला भी दस मंत्रियों के साथ गवर्नर से मिलीं। 130 समर्थक विधायकों की सूची सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया।

इसे भी पढ़िए :  AIIMS MBBS Entrance 2017 का आया रिज़ल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

इधर, अन्नाद्रमुक के प्रिसिडियम अध्यक्ष इ मदुसूदनन पनीरसेल्वम के खेमे में आ गये हैं। मदुसूदनन ने कहा कि अन्नाद्रमुक की रक्षा करने के लिए हर किसी को ओपीएस के साथ आना चाहिए। वह नहीं चाहते हैं कि पार्टी एक परिवार के हाथों में जाये। मुख्य सचिव और डीजीपी टीके राजेंद्रन ने भी पनीरसेलवम से मुलाकात की।

राज्यपाल ने गुरुवार को दोनों नेताओं से मुलाकात की है और रिपोर्ट केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को भेज दी है। इसका मतलब साफ है कि तमिलनाडु का फैसला अब दिल्ली में होगा।
अगले स्लाइड में पढ़ें – राज्यपाल के सामने शशिकला और पन्नीरसेल्वम ने क्या कुछ दलीलें पेश कीं। 
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  एक ही अध्यादेश को 5वीं बार लाने पर नाराज हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी