दिल्ली में होगा तमिलनाडु का फैसला, राज्यपाल ने शशिकला और पन्नीरसेल्वम की रिपोर्ट भेजी केन्द्र के पास

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

राज्यपाल के सामने दोनों नेताओं ने दी दलीलें-

पन्नीरसेल्वम- मुझसे जबरन इस्तीफा लिया गया, मैं इस्तीफा वापस लेना चाहता हूं।

शशिकला- पन्नीरसेल्वम पर कोई दबाव नहीं बनाया गया, मुझे सरकार बनाने का मौका मिले।

पन्नीरसेल्वम ने ये भी कहा कि शशिकला को सीएम नहीं बनाया जाए, उन्होंने विधायकों को बंधक बनाकर रखा है। वहीं, शशिकला ने कहा कि मेरे साथ पार्टी है।  मुझे 129 विधायकों का समर्थन है।

इसे भी पढ़िए :  अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को मिली जमानत, पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला

मुझे भरोसा है सच की जीत होगी पन्नीरसेल्वम

ओ पन्नीरसेल्वम ने मीडिया से कहा है, ‘’मैंने राज्यपाल को राजनीतिक हालात के बारे में बताया है और मुझे भरोसा है कि सच की जीत होगी।’’

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को याद दिलाया कर्तव्य

सीएम की कुर्सी के लिए छिड़ी इस जंग में शशिकला और पन्नीरसेल्वम के बीच खुद को जयललिता का असली वारिस बताने की होड़ मची हुई है। मंगलवार को बगावत का एलान करने से पहले पन्नीरसेल्वम की समाधि पर गए थे।  अब बारी शशिकला की थी। शशिकला भी अपने समर्थकों के साथ जयललिता की समाधी पर पहुंचीं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी ने पलट दिए सारे सियासी समीकरण, थम गई चुनावी रैलियां, रूक गई प्रचार की रफतार

नीचे वीडियो में देखिए – तमिलनाडु के सियासी संघर्ष से जुड़े अहम पहले और समझिए क्या कुछ चल रहा है तमिलनाडु में

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse