राज्यपाल के सामने दोनों नेताओं ने दी दलीलें-
पन्नीरसेल्वम- मुझसे जबरन इस्तीफा लिया गया, मैं इस्तीफा वापस लेना चाहता हूं।
शशिकला- पन्नीरसेल्वम पर कोई दबाव नहीं बनाया गया, मुझे सरकार बनाने का मौका मिले।
पन्नीरसेल्वम ने ये भी कहा कि शशिकला को सीएम नहीं बनाया जाए, उन्होंने विधायकों को बंधक बनाकर रखा है। वहीं, शशिकला ने कहा कि मेरे साथ पार्टी है। मुझे 129 विधायकों का समर्थन है।
मुझे भरोसा है सच की जीत होगी– पन्नीरसेल्वम
ओ पन्नीरसेल्वम ने मीडिया से कहा है, ‘’मैंने राज्यपाल को राजनीतिक हालात के बारे में बताया है और मुझे भरोसा है कि सच की जीत होगी।’’
सीएम की कुर्सी के लिए छिड़ी इस जंग में शशिकला और पन्नीरसेल्वम के बीच खुद को जयललिता का असली वारिस बताने की होड़ मची हुई है। मंगलवार को बगावत का एलान करने से पहले पन्नीरसेल्वम की समाधि पर गए थे। अब बारी शशिकला की थी। शशिकला भी अपने समर्थकों के साथ जयललिता की समाधी पर पहुंचीं।
नीचे वीडियो में देखिए – तमिलनाडु के सियासी संघर्ष से जुड़े अहम पहले और समझिए क्या कुछ चल रहा है तमिलनाडु में