डेंगू ने तोड़ा रिकॉर्ड, अब तक 90 मामले

0

नई दिल्ली : राजधानी में रुक-रुककर हो रही बारिश और जलभराव से डेंगू के मच्छरों ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। इस हफ्ते डेंगू के 40 नए मामले सामने आए हैं। गत वर्ष अब तक 38 मामले सामने आए थे, जबकि इस वर्ष अब तक 90 मामले सामने आ चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार मौसम मच्छरों के प्रजनन के अनुकूल है, इसलिए आने वाले दिनों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ेंगे।

नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी दिल्ली में डेंगू के दो मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले हफ्ते तक यहां एक भी मामला सामने नहीं आया था। करोल बाग और सदर पहाड़गंज में एक- एक मामले सामने आने के बाद उस जोन में जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। अब तक उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र से कुल 13 मामले सामने आ चुके हैं। पूर्वी दिल्ली में भी दो नए मामलों के साथ अब तक 18 व दक्षिणी दिल्ली में 51 मामले सामने आ चुके हैं। नई दिल्ली पालिका परिषद क्षेत्र में तीन और पांच मामले अन्य प्रदेशों से रिपोर्ट किए गए हैं। तीनों नगर निगम डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रम को और तेज करने की बात कह रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने निहत्थे भारतीय पर बरसाईं गोलियां, सेना ने एक घुसैपठिए को किया ढेर

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके हजारिका ने बताया कि लोगों को अब सावधानी बरतनी चाहिए। कूलर का पानी नियमित तौर पर बदलते रहें। इस वर्ष मामलों की संख्या 51 हो गई है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिम और नजफगढ़ जोन से एक-एक नए मामले प्रकाश में आए हैं। मलेरिया का भी एक मामला प्रकाश में आया है। इसलिए जनस्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और मलेरिया रोधी कार्यक्रम को और तेज करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेट बॉल लगने पर युवक की बेरहमी से हत्या

निगम ने लोगों से सतर्क रहने, पूरी तरह शरीर को ढक कर रखने, घर में किसी स्थान पर पानी जमा न होने देने और हर सप्ताह कूलर, वाटर टैंक, बर्तनों आदि की अच्छी तरह से सफाई कर सुखाने को कहा है। ऐसे कूलर खरीदे जाएं, जिनमें मच्छरों का प्रजनन नहीं होता है।

इसे भी पढ़िए :  किसानों के मुद्दे पर केवल जुमलेबाजी कर रहे हैं राहुल गांधी: भाजपा