जाकिर नाईक के करीबी करवाते थे धर्म परिवर्तन !

0

नई दिल्ली: जाकिर नाइक पर धर्मांतरण के आरोपों में नया खुलासा हुआ। एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्ट के मुताबिक जाकिर के करीबी आर्शी कुरैशी और रिजवान मिल कर धर्मान्तरण का काम करते थे।पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज़ाकिर नाईक के भाषणों से प्रभावित लोग जब आईआरएफ से धर्मपरिवर्तन के लिए संपर्क करते थे उस वक्त आर्शी कुरैशी उन्हें मुंबई बुलाता था। रिजवान उन्हें मुंबई से पहले पनवेल स्टेशन पर उतार लेता था।ॉ

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: सिंध प्रांत में जबरन धर्म परिवर्तन करवाना हुआ गुनाह, जेल जाएंगे आरोपी

उनके ठहरने-खाने-पीने का इंतजाम करता था। साथ ही उनकी शादी और धर्मान्तरण से जुड़े कागज़ातों के इंतजाम का जिम्मा भी रिजवान पर था। इसके एवज में रिजवान जाकिर नाईक की संस्था आईआरएफ से वाउचर देकर बिल के तौर पर पैसे लेता था।एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या धर्मान्तरण के बाद इनलोगों को आईएस में शामिल होने सीरिया भेजा जाता था।

इसे भी पढ़िए :  चीन की भारत को चेतावनी- '1962 की हार से सबक लो, जंग के लिए शोर मत मचाओ'