मुंबई: महाराष्ट्र एटीएस और केरल पुलिस ने साझा ऑपरेशन में इस्लाम के विवादित प्रचारक जाकिर नाईक के पीआरओ अरशीद कुरैशी को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया है ।
जाकिर नाईक के सहयोगी अरशीद कुरैशी को केरल की मरियम का धर्मांतरण कर उसे आईएस में भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिस मामले में गिरफ्तारी हुई है उसकी एफआईआर केरल में दर्ज है। इसलिए नवी मुंबई के कोर्ट में पेशी के बाद कुरैशी को 25 जुलाई तक केरल पुलिस के हवाले किया गया है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जाकिर नाइक के आईआरएफ फाउन्डेशन से जुड़े अरशीद कुरैशी को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कोच्चि में आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और धारा 153 ए (समूहों के बीच शत्रुता फैलाने) के साथ-साथ गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उसे नवी मुंबई की बेलापुर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 25 जुलाई तक केरल पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया गया। केरल पुलिस अब उसे कोच्चि की अदालत में पेश करेगी।