एक सास ऐसी भी- बहू को डोनेट की किडनी

0
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

भिवानी : एक सास ने पुत्रवधू को किडनी देकर बेमिसाल मिसाल पेश की है। पुत्रवधू के पेट में इन्फेक्शन होने के कारण उसकी दोनो किडनियों ने काम करना बंद कर दिया था। सास ने उसको अपनी एक किडनी देकर उसकी जान तो बचाई ही, साथ ही महिलाओं के लिए यह संदेश भी दिया है कि पुत्रवधू से भी बेटी जैसा प्यार करना चाहिए।
मामला गांव डूडीवाला किशनपुरा की है। शकुंतला देवी के बेटे दिनेश की पत्नी पूनम के पेट इन्फेक्शन हो गया। उसकी दोनों किडनियां खराब हो गईं। जब डॉक्टरों ने बताया कि पूनम को तभी बचाया जा सकता है, जब कोई उसे अपनी एक किडनी दे दे। इसके बाद शकुंतला ने अपनी पुत्रवधू की जान बचाने के लिए अपनी किडनी देने का फैसला लिया।

इसे भी पढ़िए :  देखें दर्दनाक वीडियो- मरने से पहले प्रेमिका ने दी अपनी ही मौत की गवाही