15 साल बाद फिर मां बनने वाली हैं श्वेता तिवारी

0

टीवी एक्ट्रस श्वेता तिवारी के घर एक बार फ़िर नन्हा मेहमान आने वाला है । स्टार पल्स के शो कसौटी ज़िंदगी की टी वी सिरीयल में प्रेरणा के किरदार से घर –घर में अपनी पहचान बना चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  NEET-2 परीक्षा पेपर लीक! 50 लाख तक में बिका पेपर,5 गिरफ्तार

हाल ही में श्वेता तिवारी को एंड टीवी के सीरियल ‘बेगुसराय’ में देखा गया था। इसके अलावा श्वेता तिवारी 2011 में ‘बिग बॉस सीजन 4’ की विजेता भी रह चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  मीडिया विवाद: चाचा के बचाव में आईं करीना, कहा- ऋषि बहुत आसानी से आपा नहीं खोते

आपको बता दे कि श्वेता पहली बार जब मां बनी थी जब वे 21 साल की थी, और उनकी यह बेटी उनके पहले पति राजा चौधरी से थी। राजा से तलाक लेने के बाद श्वेता ने टीवी एक्टर अभिनव कोहली से 2013 में दूसरी शादी कर ली थी।

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस की इस पूर्व प्रतियोगी ने सलमान खान को दी जमकर गालियां