राजधानी के तुगलकाबाद इलाके में आज सुबह गैसकंटेनर में रिसाव से हड़कंप मच गया जिससे कई बच्चे बेहोश हो गए। गैस के रिसाव से पुरे क्षेत्र में लोगो ने आँखों में जलन की शिकायत की। वहीँ रानी झांसी सर्वोदय स्कूल पहुचे बच्चों ने सुबह आंख में जलन की शिकायत की और फिर कुछ देर बाद ही वो बेहोश होने और चक्कर की शिकायत करने लगे। देखते ही देखते गैस लीक होने से 30 ज्यादा छात्र बेहोश हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए तीन अस्पतालों में भेजा गया।
आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई..जिसके बाद कैट्स एम्बुलेंस, दमकल और पुलिस टीम मौक पर है। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने बताया, कुछ बच्चों ने आंख और गले में तकलीफ की शिकायत करी, 60 छात्र भर्ती किये गये है।
अभी तक मौके पर पहुंची टीम अपना कार्य कर रही है। छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
जिस कंटेनर से गैस लीक हुआ वह हेमा लॉजिस्टिक का बताया जा रहा है। गैस लीकेज के बाद करीब 1 किलोमीटर के इलाके को पुलिस ने एहतियातन बंद कर दिया है। और दो स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है।