अमानतुल्ला खान पर मेहरबान ‘आप’, पहले किया निलंबित अब बनाया दिल्ली विधानसभा पैनल अध्यक्ष

0
अमानतुल्ला

आम आदमी पार्टी यानि ‘आप’ में तूफानी सियासत का दौर खत्म नहीं हुआ है। आप में मचे घमासान के बीच पार्टी से निलंबित किए गए विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी ने नई जिम्मेदारी सौंप दी है। अमानतुल्ला खान को विधानसभा की समितियों में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विधायक अमानतुल्ला खान को विधानसभा की आचरण समिति के सदस्य, अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष समेत सात कमेटियों में जगह मिली है। वहीं, विश्वास के करीबी माने जाने वाले कई विधायकों का कद घटा दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सांपला ने इस्तीफे की अटकलों को किया खारिज, कहा ये सब अफवाह है

दस्तावेज के मुताबिक विधानसभा की नियम समिति से अलका लांबा, भावना गौर, सोमनाथ भारती को हटा दिया गया है। भारती अब विशेषाधिकार कमेटी के अध्यक्ष भी नहीं रहेंगे। उनकी जगह इसकी जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को दी गई है। भारती को प्राइवेट मेंबर बिल्स एवं रेगुलेशन कमेटी से भी बाहर कर दिया गया है, जबकि अमानतुल्ला खान पहले की तरह कमेटी में बने रहेंगे।

इसके अलावा सामान्य मामलों, सवाल व संदर्भ कमेटी समेत दूसरी कमेटियों से भावना गौड़ को हटा दिया गया है। इतना ही नहीं पिछले साल अश्लील सीडी प्रकरण में मंत्री पद से बर्खास्त किए गए संदीप कुमार को भी अनुसूचित जाति जनजाति समिति का सदस्य बनाया गया है। इस समिति में खान को भी सदस्य बनाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  धरने के बल पर दिल्ली का सीएम बने केजरीवाल के घर के पास अब धरना और विरोध - प्रदर्शन करने पर बैन

आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में खान को पार्टी से बुधवार को निलंबित किया गया था। कमेटियों से निकाले गए विधायकों के बारे में विवाद के दौरान कहा गया था कि वे कुमार विश्वास के संपर्क में हैं। इन विधायकों ने विश्वास से मुलाकात भी की थी। पार्टी ने निलंबित अमानतुल्ला को विधानसभा की आचरण कमेटी में सदस्य बनाया गया है। जबकि वह पहले की तरह अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष बने रहेंगे। इसके अलावा पूर्व मंत्री संदीप कुमार और असीम अहमद खान की कमेटियों में वापसी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में दो अधिकारियों की गोली मार कर हत्या