मिशन क्लीन यूपी पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ की मलिन बस्ती में लगाई झाड़ू

0
योगी

ताजा सर्वे की रिपोर्ट में सवच्छता के मामले में उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन की पोल खुल गई। इसके बाद यूपी की साफ-सफाई का जिम्मा उठाया खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने… सीएम ने झाड़ू उठाई और निकल पड़े क्लीन यूपी के मिशन पर। सीएम योगी ने आज सुबह राजधानी लखनऊ के  बालू अड्डा की मलिन बस्ती पर खुद झाड़ू लगाया। इस दौरान सीएम योगी के साथ कई नेता मौजूद थे।  शनिवार सुबह सीएम योगी ने लखनऊ की सड़क पर उतरकर झाड़ू लगाई। योगी आदित्यनाथ यूपी की स्वच्छता को लेकर बेहद गंभीर है।

इसे भी पढ़िए :  शीना बोरा मर्डर केस में आरोपियों के खिलाफ तय हुए आरोप

सीएम ने सार्वजनिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया और सफाई कर्मचारी से की बात भी की। मुख्यमंत्री का मकसद यहां लोगों के बीच साफ-सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने और यूपी को स्वच्छता के मामले में अव्वल लाने का है। इसी के तहत योगी लखनऊ के राममोहन बाग में खुद झाड़ू उठाकर सफाई में जुट गए।

इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के भी साफ-सफाई की। इसके साथ ही सीएम योगी ने सफाई को लेकर निर्देश भी दिए।

इसे भी पढ़िए :  बीफ बयान के बाद विश्व हिंदू परिषद ने मांगा मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा

योगी आदित्यनाथ ने प्लास्टिक कचरा पर चिंता जताई। उन्होंने 15 दिन के अंदर रिज़ल्ट के निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम ने बरसात आने से पहले तैयारी करने को को कहा। योगी आदित्यनाथ ने प्लास्टिक पर रोक लगाने के साथ-साथ काम में तेजी लाने को कहा। इलाके में गंदगी देखकर सीएम योगी ने मेयर को फटकार भी लगाई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए और पार्षदों के साथ नियमित रूप से बैठक हो।

इसे भी पढ़िए :  एसिड की धमकी देकर नाबालिग के साथ रेप

गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वे में यूपी के 9 शहरों का नाम गंदे शहरों की लिस्ट में है और जिसमें गोंडा गंदगी के मामले में टॉप पर है। योगी ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी और कहा था की ये आंकड़े पिछली सरकार के वक़्त लिए गए होंगे।