पटना में नीतीश कुमार के गुट वाले जेडीयू की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें माना जा रहा है कि आज बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, शरद यादव पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। वहीं, जेडीयू से निष्कासित सांसद शरद यादव और अली अनवर ने मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ‘जन अदालत सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।