कश्मीरी अलगाववादी नेता गिलानी से मिले यशवंत सिन्हा, बीजेपी ने किया किनारा

0
यशवंत सिन्हा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा मंगलवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से मिले। हालांकि बीजेपी ने इस से दूरी बनाते हुए कहा है कि पार्टी का इससे कुछ लेनादेना नहीं है।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘यह भाजपा का शिष्टमंडल नहीं है। भाजपा का इससे कुछ भी लेनादेना नहीं है।’घाटी में अशांत स्थिति जारी रहने के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आज गिलानी से मुलाकात की। शर्मा ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें आई कि यह भाजपा का शिष्टमंडल था जो पूरी तरह से गलत है। सिन्हा ने भी कहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर यह पहल की थी।

इसे भी पढ़िए :  नकली नोटों को कराची से दिल्ली लाने का बदला रूट, पढ़िए कौन सा होगा नया रास्ता

शिष्टमंडल के अन्य सदस्यों में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला, पूर्व एयर वाइस मार्शल कपिल काक, पत्रकार भारत भूषण और सेंटर फार डायलाग एंड रिकंसिलियेसन की सुशोभा बार्वे शामिल हैं। इनकी अन्य अलगाववादी नेताओं से मिलने की भी योजना है। सिन्हा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने हैदरपोरा इलाका स्थित गिलानी के आवास पर उनसे मुलाकात की। गिलानी के साथ बैठक से पहले सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि वे यहां किसी शिष्टमंडल के रूप में नहीं आए।

इसे भी पढ़िए :  ‘प्रदूषण और अपराध के कारण दिल्ली छोड़ रहे हैं लोग’