आपने हैवानियत के किस्से तो बहुत सुने होंगे क्योंकि दुनिया में एक से बढ़ कर एक सनकी मौजूद है, लेकिन यह मामला एक ऐसी महिला का है कुत्ते-बिल्ली के साथ अत्याचार करती है। रूस की एक सनकी लड़की जानवरों के साथ जो बर्बर व्यवहार करके हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं।
इस लड़की ने कुत्ते-बिल्ली को प्रताड़ित कर उनकी हत्या की। इतना ही नहीं उसने प्रताड़ना की पूरी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उसे वायरल भी कर डाला। हांलाकि, उसके इस क्रूर हरकत का सोशल मीडिया पर विरोध किया जा रहा है और इसी के आधार पर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। डेली मेल की खबर के अनुसार 17 साल की एलिना आर्लोवा रूस के खाबरोव्सक शहर में रहती है। उसके ऊपर आरोप है कि उसने अपनी दोस्त के साथ मिलकर बिल्लियों और कुत्तों को प्रताड़ित किया और उनकी हत्या कर दी।
एलिना के इस सनकीपने की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। चौंका देने वाली बात है कि उसके इस कत्लेआम में उसने जानवरों को मारने के बाद उन्हें कील से दीवार पर टांगा हुआ है। बताया जा रहा है कि एलिना ने अपने शोक को पूरा करने के लिए ऐसी सनक को अंजाम दिया है। उसे हॉरर मूवी देखना काफी पसंद है और इसी वजह से उसने जानवरों को पकड़ कर उनके ऊपर अत्याचार करना शुरू किया। दरअसल, एलिना और उसकी दोस्त जानवरों को पालने के बहाने से उन्हें अपने साथ ले जाती थीं और उनके साथ क्रूर व्यवहार कर उनकी हत्या करती थीं। एक वीडियो में सामने आया कि एलिना ने अपनी दोस्त के साथ मिलकर बिल्ली की टांग को काटा और उसके अंगों को बाहर भी निकाला।
एलिना की इस घिनौनी हरकत के सामने आने के बाद, वह अपने बचाव में दिखी। उसने कहा, मैंने यह तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर नहीं डाली हैं। इतना ही नहीं ऐसा पहली बार नहीं है जब मुझे फंसाकर भड़ास निकाली जा रही हो। लेकिन, मैंने किसी को नहीं मारा है और न ही मेरे मन में किसी को मारने की मंशा थी। हालांकि, लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने दबाव में आकर कदम उठाया। बताया जा रहा है कि एलिना के परिवार के पुलिस से अच्छे संबंध माने जाते हैं और यही वजह मानी जा रही है कि उसे अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया था।