ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा प्लेन कोलंबिया में हुआ हादसे का शिकार। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक यह दुर्घटना कोलंबिया में हुई है। जानकारी के मुताबिक प्लेन में कुल 72 लोग सवार थे। जो साउथ अमेरिकन फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट थे। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समयानुसार रात करीब सवा 10 बजे यह हादसा हुआ जब विमान का ईंधन खत्म हो गया।
#BREAKING Plane carrying football players from Brazil crashes in Colombia: official
— AFP news agency (@AFP) November 29, 2016
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक कोलंबिया के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है। उनका कहना है कि वह प्लेन क्रैश से जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं। दुर्घटना में मारे या घायल हुए लोगों से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Colombia authorities say they are responding to a plane crash with 72 people on board https://t.co/w0QCEmy59s
— The Associated Press (@AP) November 29, 2016