IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर खान बहुत जल्द शादी के बंधन में बांधने वाले हैं। 2015 के नतीजों में भले ही अतहर आमिर-उल-शफी खान, टीना डाबी से पिछड़ कर दूसरे नंबर पर रहे हों लेकिन उन्होंने पहले नंबर पर रहीं टीना का दिल जीत लिया है। अब टीना और अतहर जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। फिलहाल टीना की मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नैशनल अकैडमी फॉर एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग चल रही है। अतहर और टीना की शादी को हिन्दू महासभा ने लव जिहाद बताया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा है कि आईएएस टॉपर टीना डाबी का आईएएस प्रशिक्षु अतहर शफी खान से विवाह करने का फैसला भारत में चल रहे लव जेहाद का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम कट्टरपंथी ताकतें भारत को इस्लामी बनाने में लगी हैं। टीना के माता-पिता को इस संबंध में टीना को उचित परामर्श देना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा है कि हिंदू महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही टीना डाबी के परिवार से मिलकर उचित सलाह देगा एवं उनसे कहेगा कि यदि विवाह रोकना संभव न हो तो कम से कम अतहर खान की हिंदू धर्म में वापसी के बाद ही शादी हो।
उन्होंने ये भी कहा कि अतहर खान की घर वापसी तथा शुद्धी के कार्य को हिंदू महासभा सम्पन्न करेगी।