जब मोदी को मिली ‘पद छोड़ने’ की सलाह, जानिए पीएम ने क्या दिया जवाब

0
पीएम मोदी

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंची। शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना ने दोनों देशों का संयुक्त बयान जारी किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे शख्स द्वारा एक ऐसी बात कही गई जिसे सुनकर दोनों नेता मुस्कुराने लगे और कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों को भी हंसी आ गई।

इसे भी पढ़िए :  लाल किले पर भाषण के बाद बच्चों के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गौरतलब यह है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना ने जब अपनी बात खत्म की तो कार्यक्रम का संचालन कह रहे अधिकारी ने कहा, ‘आई रिक्वेस्ट द टू प्राइम मिनिस्टर्स टू स्टेप डाउन’। उसके कहने का मतलब था कि दोनों नेता डायस से दो स्टेप नीचे आ जाएं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, संसद से क्यों गायब PM?

दरअसल, हुआ यह कि अंग्रेजी में ‘स्टेप डाउन’ का मतलब पद छोड़ना या इस्तीफा देना भी होता है। इसे सुनकर कार्यक्रम में मौजूद किसी अन्य शख्स ने ‘स्टेप डाउन’ कहा तो सभी लोग मुस्कुराने लगे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए।

इसे भी पढ़िए :  ‘स्वच्छता के अभाव से एक लाख से अधिक बच्चों की मौत’