नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी से जुड़ी हर विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट सख्ती से तलब की। सीएम दिल्ली जल बोर्ड गए और वहां विधायकों और दिल्ली जल बोर्ड के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की। ये मीटिंग तीन घंटे तक चली। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सीएम ने तीन अभियन्ताओं को सस्पैंड कर दिया। सरकारी अधिकारियों की मानें तो सीएम बिजली और पानी को लेकर काफी सख्त हैं।