दुबई। भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल ने एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। मंगलवार को जारी आईसीसी की रैंकिंग में 20 स्थान की लंबी छलांग के साथ विश्व के 13वें नंबर के गेंदबाज बन गए हैं। यह पटेल के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष 100 में पहुंच गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में इसका फायदा मिला है। गेंदबाजी रैंकिंग में सबसे अधिक फायदा अक्षर को हुआ है जिन्होंने सीधा 20 स्थान का सुधार किया है। अक्षर 603 रेटिंग अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा के साथ संयुक्त 13वें नंबर पर हैं।