रोहित छिल्लर का इमोशनल अत्याचार, पत्नी की मौत के बाद फेसबुक पर रोए रोहित, कहा ‘मैं निर्दोष हूं’

0
रोहित छिल्लर
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय कबड्डी स्टार रोहित छिल्लर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रोहित की पत्नी ललिता ने सुसाइड से पहले अपने पिता को एक ऑडियो भेजा, जिसमें उसने रोहित और उसके परिवार पर जमकर आरोप लगाए। सुसराल वालों पर दहेज तो पति पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाकर ललिता हमेशा के लिए मौत की आगोश में समा गई। इस ऑडियो के सामने आने के बाद रोहित की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

इस कहानी में रोहित नया मोड़ उस वक्त आया, जब हित छिल्लर ने अपनी पत्नी की आत्महत्या मामले पर सफाई दी।रोहित ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर अपनी बेगुनाही के बारे बताया है। रोहित के मुताबिक उसने ललिता को दहेज के लिए कभी प्रताड़ित नहीं किया और उसपर लगे सारे इल्जाम गलत हैं। रोहित ने पत्नी को बावरी के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि वो उससे काफी प्यार करते थे और वह भी उसके पास चले जाएंगे। रोहित ने सफाई देते हुए ये भी कहा कि वह पुलिस से भाग नहीं रहे हैं, बल्कि ड्यूटी पर हैं। रोहित ने कहा कि वह पुलिस को जांच में पूरी मदद करेंगे। वीडियो में रोते हुए रोहित कहते दिखे कि उसे काफी देर से घटना की जानकारी मिली। बात इतनी फैल चुकी थी कि उन्हें यहां से जाने नहीं दिया गया। वह परमिशन लेकर जल्द पुलिस की जांच में शामिल होंगे। रोहित ने बचाव करते हुए कहा कि जो मीडिया में दिखाया जा रहा है, वह सब झूठ है। उन्होंने दहेज की कभी मांग नहीं की थी।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव: सिद्धू की पत्नी और परगट सिंह कांग्रेस में होंगे शामिल

सवाल उठना लाजमी है कि अगर रोहित पर लगे इल्जाम गलत हैं तो फिर ललिता ने आत्महत्या क्यों की। और क्यों उसने मरने से पहले अपने पति और ससुवाल वालों पर दहेज और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए। उधर ललिता के परिवार वालों का कहना है कि वीडियो को अपलोड कर रोहित नौटंकी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो जारी करने वाले जवान को मिल रही हैं धमकी, पत्नी ने लगाए आरोप

अगले स्लाइड में पढ़िए – रोहित की गिरफ्तारी को लेकर, दिल्ली पुलिस की तैयारी

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse