लाइव कवरेज के दौरान पाकिस्तानी मिडियाकर्मी से बदसलूकी, सिक्योरिटी गार्ड ने जड़ा थप्पड़ देखें वीडियो

0
पाकिस्तानी मीडियाकर्मी
source
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तानी मीडियाकर्मी से लाइव कवरेज के दौरान बदसुलूकी का मामला सामने आया है। कराची में नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) के ऑफिस के बाहर रिपोर्टिंग कर रही इस महिला पत्रकार को पाकिस्तानी अर्धसैनिक पुलिस बल के एक जवान ने थप्पड़ जड़ दिया। ये सारा मामला वीडियो में कैद हो गया जिसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया वेबसाइट यूट्यूब पर भी डाल दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  चीन के बाद अमेरिका ने भी दिया पाकिस्तान को झटका, कहा...

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के एक प्राइवेट न्यूज चैनल K-21 की पत्रकार साइमा कनवाल NADRA ऑफिस के बाहर लोगों की समस्या को लेकर रिपोर्टिंग कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने वहां तैनात एक सुरक्षा जवान से बातचीत करनी चाही, लेकिन जवान ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, पहले तो जवान ने पत्रकार के साथ बदतमीजी की और फिर एक जोरदार थप्पड़ ही जड़ दिया। सुरक्षा जवान की यह हरतक कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो में दिखा कि रिपोर्टर दर्शकों को ऑफिस के बाहर लगी लंबी लाइन के बारे में बता रही है। इसी दौरान एक सुरक्षा जवान कैमरा मैन को वीडियो बनाने से रोकता नजर आ रहा है। वहीं पत्रकार सिक्योरिटी गार्ड को ऐसा करने से मना कर रही है। महिला कह रही है, “कैमरा मैन को छोड़ दीजिए, उसे हाथ नहीं लगाना।” आगे पत्रकार बताती है कि जो सिक्योरिटी वाले मीडिया के साथ ऐसा सलूक कर रहे हैं वह आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे।

इसे भी पढ़िए :  संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर हुआ रूस

अगली स्लाइड में देखें घटना की वीडियो।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse