फिलहाल पुलिस उपायुक्त विजय कुमार का कहना है कि रोहित की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम को मुंबई भेजा गया है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि ललिता और कबड्डी प्लेयर रोहित छिल्लर की शादी इसी साल 16 मार्च को बड़ी धूमधाम से हुई थी। शादी के वक्त ललिता बेहद खुश थी। करीब चार साल की दोस्ती और मुहब्बत के बाद दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा था। 17 अक्तूबर को नांगलोई में रोहित की पत्नी ललिता ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। ललिता का ऑडियो जारी होने के बाद पुलिस ने रोहित और उसके माता-पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।
अगले स्लाइड में देखें – रोहित और ललिता की तस्वीरें