बुरहान वानी की मौत के बाद से जम्मू-कश्मीर में लगातार जारी तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि शांति स्थापित होने पर अफ्सपा (AFSPA) हटाए जाएंगे। राज्य में मौजूद अफस्पा कानून यहां हमेशा के लिए नहीं है। सरकार यहां पर शांतिपूर्ण वातावरण बनाना चाहती है। मुफ्ती ने कहा कि हमारे पास लिखित समझौते हैं कि एक बार स्थिति शांतिपूर्ण हो जाए तो हम क्रूर कानून को हटा देंगे।
उन्होंने आगे कहा पैलेट गन के पक्ष में नहीं हैं और इस पर प्रतिबंध लगाना चाहती हैं, लेकिन यह तभी मुमकिन है जब लोग सरकार को समर्थन दें और उनके काम-काज को समर्थन दें।
महबूबा ने यह भी कहा कि जो युवा गुम हो चुके हैं और चरमपंथी संगठन ज्वाइन करना चाहते हैं उन्हें पुलिस को एनकाउंटर में मार देने के बजाय वापस लाना चाहिए। पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में बच्चे आतंकवाद की ओर बढ़ रहे हैं। उन्हें पुलिस की नहीं, बल्कि अच्छी परवरिश की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे वापस आएं।
कश्मीर में बीते काफी वक्त से तनाव का माहौल है और कई तरह के प्रतिबंध लंबे वक्त से जारी है।