अबु इस्माइल के बाद जीनत बना कश्मीर में लश्कर ए तैयबा का नया कमांडर

0
अबु इस्माइल के बाद जीनत बना कश्मीर में लश्कर ए तैयबा का नया कमांडर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में अबु इस्माइल के मारे जाने के बाद लश्कर ए तैयबा ने जीनत उल इस्लाम को अपना नया कमांडर चुना है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस्लाम दक्षिणी कश्मीर के शोपियां स्थित सुगन जानीपुरा का रहने वाला है। यह पहला मौका है, जब लश्कर ने कश्मीर में किसी स्थानीय को कमान सौंपी है।

इसे भी पढ़िए :  विवादित इस्लामी प्रचारक जाकिर नाईक की वेबसाईट पर लगा प्रतिबंध

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 वर्षीय इस्लाम नवंबर 2015 में लश्कर से जुड़ा था और IEDs बनाने में महारथी माना जाता है। इस साल 23 फरवरी को शोपियां में हुए आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों में इस्लाम का नाम भी शामिल है। सेना के गश्ती दल पर हुए इस हमले में तीन जवानों और एक महिला की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में फिर लहराया पाकिस्तान का झंडा

जीनत उल इस्लाम घाटी में सुरक्षाबलों के निशाने पर रहे मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल है। कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबल एक-एक कर आतंकियों को खत्म करने में जुटे है। इस साल मुठभेड़ में मरने वाला अबु इस्माइल लश्कर का चौथा कमांडर था।

इसे भी पढ़िए :  मीरवाइज़ ने लगवाए देश के खिलाफ नारे

Click here to read more>>
Source: aaj tak