लश्कर ए तैयबा के कमांडर अबू इस्माइल के मारे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सबसे खूंखार आतंकियों की हिट लिस्ट जारी किया है। इस लिस्ट में 5 खूंखार आतंकी है, जिनकी सुरक्षा बलों को तलाश है। जिनके नाम ………….
1. हिज्बुल मुजाहिद्दीन के डिवीजनल कमांडर रेयाज नाइकू उर्फ जुबैर
2. लश्कर के नए कमांडर जीनत उल इस्लाम उर्फ अल्कामा
3. अंसार गजवत उल हिंद के चीफ कमांडर जाकिर राशिद भट्ट उर्फ जाकिर मूसा
4. लश्कर ए तैयबा का कमांडर वसीम उर्फ ओसामा
5. जैश ए मोहम्मद का डिवीजनल कमांडर अबू हमास
इनके अलावा कश्मीर घाटी में 200 और आतंकी सक्रिय है। ये आतंकी आर्मी, सुरक्षा बल और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की फिराक में है। इनकी योजना रेलवे स्टेशनों को भी निशाना बनाने की है, जहां आर्मी के जवान इकट्ठा होते है।
सेना के सूत्रों के मुताबिक अबू इस्माइल का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है।