सांसद जुगल किशोर शर्मा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री चौधरी जुल्फकार अली की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में संसद सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राजौरी और पुंछ जिलों खासतौर से पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित लोगों के लिए विशेष पैकेज जारी करने का अनुरोध किया।
विधान परिषद के डिप्टी चेयरमैन जहांगीर हुसेन मीर, मेंढर के विधायक जावेद राणा, राजोरी के विधायक एडवोकेट कमर हुसेन, नौशेरा के विधायक रविंद्र रैणा, विधान परिषद की सदस्य डा. शहनाज गनेई, सुरेंद्र चौधरी पर आधारित प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में गोलाबारी प्रभावितों के लिए विशेष पैकेज की मांग के अलावा राजोरी के लिए वायु सेवा बहाल करने, जम्मू, राजोरी, पुंछ रेलवे लाइन पर काम शुरू करने, जम्मू राजोरी पुंछ हाइवे के चौड़ीकरण, मुगल रोड को नेशनल हाइवे का दर्जा देने, बेरोजगार युवाओं के लिए विशेष रोजगार पैकेज, पीर पंचाल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया गया है।
ज्ञापन में एलओसी पर रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए ठोस नीति तैयार करने की जरूरत भी दर्शाई गई है ताकि लोगों को आए दिन गोलाबारी का शिकार न होना पड़े। इन हाउस बंकर और सामुदायिक बंकरों के निर्माण की भी मांग की गई है। राजौरी में आईआईएम को स्थापित करने का आग्रह भी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिनिधिमंडल की ओर से दर्शाई गई समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि वह दर्शाएं गए मुद्दों पर गौर करेंगे।