फैशन शो के दौरान हुआ मशहूर मॉडल के साथ कुछ ऐसा हादसा…

0
मॉडल

जब मॉडल सिनड्रेला के लिबास में रैंपवाक कर रही थी, तो उनके एक पाव का एक जूता शो के दौरान ही टूट गया। इस हादसे में मॉडल को कुछ खास चोट नही आई, लेकिन इस तरह की गलती इतने बड़े शो में होना काफी शर्मनाक हैं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी के वंशवाद वाले बयान पर नाराज हुए ऋषि कपूर, कहा गुंडागर्दी से प्यार नहीं मिलता

मशहूर मॉडल केरोलिना कुरकोवा के साथ रैंप वॉक करते हुए कुछ ऐसा हादसा हुआ जिसे आप जानकर दंग रह जाएगें। दरअसल कुछ ऐसा हुआ कि जब मॉडल सिनड्रेला के लिबास में रैंप वॉक कर रही थी, तो उनके एक पाव का एक जूता शो के दौरान ही टूट गया। इस हादसे में मॉडल को कुछ खास चोट नही आई, लेकिन इस तरह की गलती इतने बड़े शो में होना काफी शर्मनाक हैं।

इसे भी पढ़िए :  'ऐ दिल है मुश्किल' का नया गाना रिलीज, ऐश्वर्या का ऐसा रोमांटिक अंदाज पहले न देखा होगा